UP: रामगंगा नदी में अचानक बढ़ा पानी और बह गया शख्स, पेड़ पर बिताई रात, सुबह किया गया रेस्क्यू
उत्तर प्रदेश के संभल में रामगंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई. जिससे एक 22 वर्षीय युवक फंस गया. हालांकि, युवक ने सूझबूझ दिखाई और यूकेलिप्टस के पेड़ से चिपक गया. वहीं, सुबह उसका रेस्क्यू कर लिया गया.
उत्तर प्रदेश के संभल में रामगंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई. जिससे एक 22 वर्षीय युवक फंस गया. हालांकि, युवक ने सूझबूझ दिखाई और यूकेलिप्टस के पेड़ से चिपक गया. वहीं, जब सुबह हुई तो एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने युवक का रेस्क्यू किया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज aima media Mohd Naseem एजेंसी को दी.
अधिकारी के मुताबिक संभल निवासी सतपाल ने 12 अगस्त की पूरी रात एक यूकेलिप्टस के पेड़ से चिपके हुए बिताई. क्योंकि उनके पास मदद के लिए कोई नहीं आया. साथ ही सतपाल के पास फोन भी नहीं था. जिससे की वह मदद मांग सकें. हालांकि, अगली सुबह उनके भाई वीरपाल द्वारा पुलिस को सूचित किए जाने पर उन्हें बचा लिया गया.