logo

"बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स के अमर शहीद जवान की पुण्यतिथि पर किआ सादर नमन, इलाके के भूतपूर्व BSF Officers, SOS, जवानों ने और शहीद के माता -पिता को किआ सम्मानित, शाल भेंट कर" !

कपुरी :- "Ex. C.A. P. F. Welfare Associations" यमुनानगर -हरयाणा की ओर से अमर शहीद BSF जवान "रौक्की" (DOB 15 सितम्बर 1990, शाहीदी 05 अगस्त 2015 शाहीदी के समय 59 Bn. BSF जम्मू- क़श्मीर में तैनात), गांव माजरा, ब्लॉक बिलासपुर जिला यमुनानगर-हरयाणा में इलाके के भूतपूर्व Border Security Force ke Officers, SoS, जवानों ने पुण्यतिथि पर शहीद को श्रद्धा सुमन भेंट किए और उसके माता -पिता को "शाल" भेंट कर सम्मानित किआ, इस अवसर पर श्री स. र. कपिल (भूतपूर्व कमाडेंट BSF) प्रधान Ex. C A P F Welfare Association Yamunanagar-Haryana, श्री शिव कुमार कौशिक (भूतपूर्व निरीक्षक BSF) उप प्रधान, श्री कँवरपाल (भूतपूर्व कमांडेंट BSF) जनरल सेक्रेटरी, श्री केहर राम (भूतपूर्व सहायक कमांडेंट BSF), श्री वारेन्द्र शर्मा (भूतपूर्व नरीक्षक BSF) केशियर, श्री फूल चंद (भूतपूर्व डिप्टी कमांडेंट BSF), श्री सुरेशपाल (निरीक्षक BSF) ब्लॉक प्रधान बिलासपुर, श्रीमती रेणु कश्यप फतेहगढ़ तुंम्बी, बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष पाबनी आदि हाज़िर रहे!
"अखिल भारतीय मीडिया सँघ" की ओर से शहीदों को कोटि-कोटि नमन !
🙏🏻

88
10955 views
1 comment  
  • Jagtar Singh

    जय हिन्द !