logo

स्मृति नगर, भिलाई निवासी श्रीमती सुधा देवी जैन के निधन के पश्चात जैन परिवार ने उनके नेत्रदान एवं त्वचादान कर समाज को मिसाल दी

स्मृति नगर, भिलाई निवासी श्रीमती सुधा देवी जैन के निधन के पश्चात जैन परिवार ने उनके नेत्रदान एवं त्वचादान कर समाज को मिसाल दी
श्रीमती सुधा देवी जैन के नेत्रों से दो परिवार रौशन होंगे व दो नेत्रहीन व्यक्ति फिर से दुनिया देख सकेंगे और जरूरतमंद लोगों को त्वचा मिल सकेगी
श्रीमती सुधा देवी जैन के निधन के पश्चात उनके पुत्र संदीप जैन,सीमांत जैन,श्रीकांत जैन,सुशांत जैन, पुत्री रीता, सरिता, सीमा, रुचिता व सुचिता एवं बहु साक्षी,राखी ,श्वेता जैन,पौत्र श्रेयांश संजय जैन ने नेत्रदान एवं त्वचादानका निर्णय लिया
नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य राज आढ़तिया,रितेश जैन,राजेश पारख के सहयोग से नेत्रदान एवं त्वचादान सम्पन्न हुए
श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी के डॉ उत्कर्ष बंसल ,डॉक्टर कल्याणी,डॉक्टर सृष्टि एवं नेत्र सहायक विवेक कसार ने नेत्रदान प्रक्रीया को संपूर्ण किया
पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय सेक्टर 9 के डॉ अनिरुद्ध मैंने ,डॉ राहुल सिंगरौल,दीपक, राजन, विनीत ने तवचादान की प्रक्रीया पूर्ण की
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से श्रीमती सुधा देवी जैन को श्रद्धांजलि एवं जैन परिवार को नमन🙏🏻

3
105 views