शराब के नशे में पंचायत सचिव! शासकीय सेवा अधिनियम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां
डिंडोरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत डांडविदयपुर में पदस्थ सचिव ने शासकीय सेवा अधिनियम की सरेआम धज्जियां उड़ाकर विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला तब उजागर हुआ जब ग्राम पंचायत में व्याप्त अनियमितताओं की जांच करने पहुंची टीम की कार्यवाही के बाद सचिव से मामले की जानकारी के लिए फोन किया गया। इस दौरान ड्यूटी के समय शराब के नशे में सचिव का वीडियो सामने आया, जिसने हड़कंप मचा दिया।मीडिया टीम जब जानकारी लेने ग्राम पंचायत पहुंची तो महिला सरपंच का व्यवहार भी चौंकाने वाला था। सरपंच का कहना था कि पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की खबर प्रसारित करने के लिए पहले उनसे अनुमति लेना जरूरी है। यहां तक कि पंचायत में जानकारी लेने के लिए भी अनुमति की शर्त रखी गई।फिलहाल, ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच शुरू हो चुकी है, जिससे सचिव और सरपंच दोनों की बेचैनी साफ झलक रही है। अब देखना होगा कि विभागीय अधिकारी शराबी सचिव और इस पूरे मामले पर क्या कार्रवाई करते हैं।