logo

पराग ह्यूमन फाउंडेशन ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित निशुल्क विद्यालय पीएचएफ विद्यापीठ में आयोजित किया गया जन्माष्टमी का उत्सव।

मुरादाबाद न्यूज। पराग ह्यूमन फाउंडेशन ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित निशुल्क विद्यालय पी एच एफ विद्यापीठ में आज जन्माष्टमी का उत्सव आयोजित किया गया।
इस उत्सव में करीबन 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया
सभी बच्चे राधा रानी एवं श्री कृष्ण की वेशभूषा में तैयार होकर के आए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ कलाकार श्रीमती सरिता लाल रही सरिता जी के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का निर्णय किया गया बेस्ट मुरली का अवार्ड एल के जी (LKG) कक्षा की श्री को गया।
बेस्ट मटकी का अवार्ड यू के जी(UKG) के सार्थक को मिला।
बेस्ट राधा रानी वेशभूषा का खिताब नर्सरी कक्षा की लक्षिता को दिया गया और बेस्ट श्री कृष्ण जी की वेशभूषा का अवार्ड नर्सरी कक्षा के ऋषभ को दिया गया।
संस्था की वाइस प्रिंसिपल साक्षी बंसल ने बताया कि हमारे विद्यालय में सभी बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाता है एवं प्रतिदिन निशुल्क भोजन भी कराया जाता है।
संस्थान की संस्थापिका श्रीमती गरिमा सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य इन बच्चों को भारतीय परंपरा से जोड़ना एवं सभी त्योहारों के बारे में सही जानकारी देना है।
इसी कारण हर छोटे-छोटे त्यौहार को हम इन बच्चों के साथ मनाते हैं कार्यक्रम में सुश्री निक्की, सुश्री कामिनी, श्रीमती उपासना ने अपना विशेष योगदान दिया।

12
861 views