
एमवीएन विश्वविद्यालय ने किया WeXL AI (BET) भारत इंग्लिश टेस्ट के साथ एमओयू – विद्यार्थियों की अंग्रेज़ी दक्षता और रोजगार क्षमता में होगा अभूतपूर्व सुधार
ब्यूरो संवाददाता :- प्रवीण कुकरेजा
9991011999
पलवल 13 अगस्त , एमवीएन विश्वविद्यालय ने WeXL AI (BET) भारत इंग्लिश टेस्ट के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य विद्यार्थियों की अंग्रेज़ी भाषा दक्षता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना और उन्हें आधुनिक प्रतिस्पर्धी रोजगार बाज़ार में अग्रणी बनाना है। इस सहयोग के तहत अत्याधुनिक एआई-आधारित इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टूल्स अब विश्वविद्यालय परिसर में उपलब्ध होंगे, जो विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता हासिल करने और करियर में सफलता प्राप्त करने में मदद करेंगे। अंग्रेज़ी भाषा कौशल आज के कार्यक्षेत्र में सफलता की अनिवार्य कुंजी है और इस तकनीक के समावेश से एमवीएन के विद्यार्थी एक मज़बूत बढ़त हासिल करेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अरुण गर्ग ने कहा की हम अपने विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक उत्कृष्टता बल्कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए भी तैयार कर रहे हैं। यह साझेदारी उसी दिशा में एक मजबूत कदम है। उपकुलपति प्रो. (डॉ.) एन. पी. सिंह ने इस पहल को छात्रों के करियर निर्माण में एक सशक्त योगदान बताया। कुलसचिव प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र सिंह ने इसे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को और मज़बूत बनाने वाला कदम कहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस सहयोग को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सराहनीय बताया।