logo

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा मंडल विंढमगंज ने चलाया स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम



विंढमगंज (सोनभद्र)।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विंढमगंज मंडल की भारतीय जनता पार्टी इकाई ने गांधी पार्क परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया। यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी जी के स्मारक एवं पार्क परिसर की सफाई कर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जिला मंत्री दिलीप पांडे, मंडल उपाध्यक्ष रवि आर. जायसवाल, मंडल महामंत्री पंकज गोस्वामी, मंडल महामंत्री संजय गुप्ता, मंडल मंत्री मनीष मद्धेशिया, मंडल उपाध्यक्ष कृष्णा नंद तिवारी, बूथ अध्यक्ष नंद किशोर गुप्ता, संजीव गुप्ता, सुमित राज पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी उर्फ बुल्लू केशरी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि “स्वच्छता ही सच्ची श्रद्धांजलि है।” महात्मा गांधी जी के विचारों को आत्मसात करते हुए हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि न केवल सार्वजनिक स्थान, बल्कि घर-घर स्वच्छ रहें। वक्ताओं ने यह भी संदेश दिया कि स्वतंत्रता दिवस केवल ध्वजारोहण या औपचारिक आयोजनों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि यह अवसर देशहित और समाजहित के कार्यों के प्रति संकल्प लेने का होना चाहिए।

नेताओं ने कहा कि हर नागरिक को राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए और यह देखना चाहिए कि उनके कर्मों से देश की प्रतिष्ठा और गौरव बढ़े। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया जाएगा। इस अवसर पर लोगों से आह्वान किया गया कि वे स्वच्छता, सेवा और राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सशक्त भारत का निर्माण हो सके।

0
87 views