logo

15 अगस्त को लेकर स्कूली बच्चों ने पीटी परेड का अभ्यास किया।

15 अगस्त को लेकर स्कूली बच्चों ने पीटी परेड का अभ्यास किया।

राजस्थान सियाणा ( जालौर )संधवी क्रीड़ा स्थल, सियाणा के खेल मैदान में सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाली पीटी परेड का अभ्यास किया। नन्हे-मुन्ने राही कदम-कदम मिलाकर देश को सलामी देते हुए अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे।

विद्यालय के अध्यापकों सुरेश दवे, कुलदीप चौधरी, जयंती लाल संत, सुनीता (शारीरिक शिक्षिका), गुमानसिंह, राजेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार और सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में बच्चों ने अनुशासन और तालमेल के साथ परेड की तैयारी की। बच्चों में देशभक्ति का जज्बा साफ झलक रहा था—हर चेहरे पर भारत माता की जय का उत्साह और हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प नजर आ रहा था।

36
1815 views