logo

मुरादाबाद में खाैफनाक हादसा: स्कूल बस ने स्कूटी सवार महिला बैंककर्मी को 50 मीटर घसीटा, लोगों ने चालक को पीटा

मुरादाबाद में स्कूटी सवार महिला बैंककर्मी को बस ने टक्कर मार दी। इसके बाद वह उसे 50 मीटर तक घसीटता ले गया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गलशहीद थाना क्षेत्र में चड्ढा सिनेमा के पास सोमवार की शाम पांच बजे स्कूल बस ने स्कूटी सवार महिला बैंककर्मी को टक्कर मार दी। इस दौरान बस का चालक महिला को स्कूटी समेत 50 मीटर तक घसीटते ले गया। लोगों ने घेराबंदी कर बस चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। उत्तराखंड के पंत नगर निवासी श्रेया पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। वह कोतवाली क्षेत्र के बुधबाजार में किराये के मकान में रहती हैं। सोमवार की शाम करीब पांच बजे वह छुट्टी के बाद घर लौट रही थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि गलशहीद क्षेत्र में चड्ढा सिनेमा के पास स्कूटी खड़ी कर फोन पर बात कर रही थीं। इसी दौरान से शिरडी साईं पब्लिक स्कूल की बस आ गई। बस ने श्रेया को टक्कर मार दी। वह स्कूटी समेत बस के नीचे आ गईं।बस उन्हें करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। लोगों ने घेराबंदी करते हुए बस को रोक लिया और चालक को नीचे खींचकर उसकी पिटाई की। गनीमत रही कि महिला पहिये के नीचे नहीं आई। उन्हें बस से नीचे से निकाल लिया।

इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन और स्टाफ के लोग भी आ गए। गलशहीद थाना प्रभारी सौरभ त्यागी ने बताया कि बस चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

0
77 views