logo

इग्नू के नये रोजगारपरक कोर्स युवाओं के लिए अवसरों के द्वार

कोटा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) नई दिल्ली, अपने नये एवं रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार और कौशल विकास के अवसर प्रदान कर रहा है। कोटा में आयोजित प्रेस वार्ता में इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र, जयपुर के सहायक निदेशक डॉ. राममूर्ति मीणा ने बताया कि प्रबंधन, योगा एवं हेल्थ साइंस, नर्सिंग एंड हेल्थ, सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, फैशन डिजाइनिंग, फूड प्रोसेसिंग, होटल मैनेजमेंट, आर्ट एंड क्राफ्ट, और लाइब्रेरी मैनेजमेंट जैसे विभिन्न कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।

डॉ. मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप तैयार इन पाठ्यक्रमों में नवाचारों को शामिल किया गया है। विशेष रूप से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं, महिलाओं, कैदियों और अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों को लाभान्वित करने पर जोर दिया गया है। राजस्थान सरकार के सहयोग से महिलाओं के लिए शिक्षा शुल्क में पूर्ण छूट दी जा रही है। सभी कोर्स हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं, जिनमें प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है तथा ई-मित्र केंद्रों से भी आवेदन संभव है।

इग्नू कोटा केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ. राजकुमार गर्ग ने बताया कि इग्नू के कोर्स न केवल राज्य बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रचारित किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायतों, सरपंचों और स्थानीय युवाओं के माध्यम से आमजन तक इन पाठ्यक्रमों की जानकारी पहुंचाने का अभियान जारी है।

ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के लिए विशेष लाभ
राजकुमार गर्ग ने कहा कि उन्होंने जोर देकर कहा कि इग्नू ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं के लिए उच्च शिक्षा और व्यावसायिक कौशल का महत्वपूर्ण माध्यम है। कोर्स पूरे देश में मान्यता प्राप्त हैं और सरकारी एवं निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के द्वार खोलते हैं।
राज्य सरकार की पी.एस.टी. योजना के तहत इग्नू के विद्यार्थियों को 50% शुल्क छूट प्रदान की जाती है। साथ ही, समय-समय पर केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी छात्रों को मिलता है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप प्रयास
डॉ. मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में रोजगारपरक शिक्षा और लचीले पाठ्यक्रमों पर जोर दिया गया है। इग्नू इस नीति के अनुरूप युवाओं को नई दिशा देने के लिए नियमित कार्यशालाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम और करियर गाइडेंस सत्र आयोजित करता है।

0
0 views