logo

बिलासपुर में फूंका "ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी" का पुतला, "कारपोरेट भगाओ, देश बचाओ दिवस पर, "अखिल भारतीय किसान सभा (अजय भवन)" द्वारा !

कपुरी :- आज 13 अगस्त 2025, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बिलासपुर, जिला यमुनानगर -हरयाणा शिव चौंक पर "कॉर्पोरेट भगाओ, देश बचाओ " दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी व ट्रंप का पुतला दहन किया, अखिल भारतीय किसान सभा (अजय भवन) द्वारा। इस मौका पर सरदार गुरभजन सिंह मझैल राज्य प्रधान, सरदार दिलबाग सिंह कपुरी जिला सचिव अखिल भारतीय किसान सभा (अजय भवन) और भारी संख्या में बिलासपुर एरिया के किसान - मजदूर हाज़िर रहे ।

42
1098 views