जेसीआई कोटा स्टार ने सिंदूर के 11 पौधे रोपे
कोटा, 13 अगस्त। जेसीआई कोटा स्टार की ओर से स्वतंत्रता दिवस के पूर्व राजकीय माध्यमिक विद्यालय केशवपुरा में सिंदूर के 11 पौधे रोपे गए। इस दौरान बच्चों को पौधों की देखभाल के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन थे।
जेसीआई कोटा स्टार के अध्यक्ष तनुज खण्डेलवाल व चेयरपर्सन ऋतु खण्डेलवाल ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है। प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए पौधे रोपे गए हैं।
इस अवसर पर शाला प्रधान महेंद्र चौधरी, स्काउट गाइड मण्डल प्रधान प्रकाश जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल, सौरभ जैन, रवि गर्ग, पीयूष जैन, श्याम सोनी, प्रशांत टहलयानी, रवि खण्डेलवाल, श्याम अग्रवाल, देवेंद्र गौड़ सहित अनेक सदस्य उपस्थिति थे।