logo

जेसीआई कोटा स्टार ने बच्चों को बांटे तिरंगे, स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया

कोटा, 13 अगस्त 2025। #aimamediakota
जेसीआई कोटा स्टार द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केशवपुरा में विद्यार्थियों को तिरंगे वितरित किए गए।
संस्था के अध्यक्ष तनुज जैन एवं चेयरपर्सन ऋतु खण्डेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा शहर जिला अध्यक्ष श्री राकेश जैन ने कहा कि तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों से ध्वज का सम्मान करने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का आह्वान किया। जैन ने कहा कि विदेशी ताकतें भारत को कमजोर करना चाहती हैं, इसलिए हमें शपथ लेनी चाहिए कि हम विदेशी वस्तुएं नहीं खरीदेंगे और स्वदेशी अपनाएंगे।

इस अवसर पर वीर रस के कवि प्रशांत टहिलयानी ने अपनी देशभक्ति कविताओं से बच्चों में जोश भर दिया। उन्होंने शहीद भगतसिंह के बलिदान को याद कराया।

पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना और भी प्रबल होती है।

संस्था के सचिव राजकुमार मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सौरभ जैन, रवि गर्ग, पंकज बजाज, गौरव सोनी, मनीष गुप्ता, देवेंद्र गौड़, श्याम सोनी, पीयूष मनु जैन, रवि शानू खंडेलवाल, सचिन कृतिका अग्रवाल, नरेंद्र सोनी, मुकेश गुप्ता, अंशुल गोयल, गौरव योगी और दीपांशु गोयल उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में शाला के प्रधानाचार्य महेंद्र चौधरी एवं स्काउट गाइड के प्रधान प्रकाश जायसवाल ने धन्यवाद दिया।

18
356 views