
समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत मादक पदार्थों का सेवन करने से रोकने एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बाराबंकी । अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुरूप नशामुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.08.2025 को अपराहन 02:30 बजे समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत मादक पदार्थों का सेवन करने से रोकने एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन इमराल्ड 9 इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नालाजी एण्ड नर्सिंग कालेज, ग्राम-खजूर गांव, देवां रोड, तहसील नवाबगंज, बाराबंकी में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनूप शुक्ला, प्रभारी नारकोटिक्स सेल, बाराबंकी, श्री सुबोध श्रीवास्तव, प्रधान सहायक, श्री रईसुल हसन सिद्दीकी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक, श्री बृजेश कुमार, समाज कल्याण विभाग, बाराबंकी, श्री रत्नेश कुमार, अध्यक्ष, बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान, बाराबंकी, श्री अश्वनी कुमार रंजन, अध्यक्ष, रिदम फाउडेशन, बाराबंकी, इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्री योगेन्द्र सिंह यादव, श्री विनोद कुमार सिंह, प्रबन्धक, डा० जुबिन वर्गेसी, प्रधानाचार्य एवं इंस्टीट्यूट के समस्त लेक्चरर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति और छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रबन्धक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्याक्तियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में श्री अश्वनी कुमार रंजन द्वारा परिसर में उपस्थित 450 छात्र/छात्राओं को तम्बाकू एवं धूम्रपान के दुष्प्रभाव से हो रही हानियों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुये नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया। श्री रत्नेश कुमार द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि सभी बुराइयों की जड नशा है, नशा अपराधों की जननी है इस लिये सभी को नशे से दूर रहने के सुझाव देते हुये अपने कैरियर पर फोकस करने हेतु अनुरोध किया गया। इंस्टीट्यूट के चेयरमैन द्वारा अवगत कराया गया कि कालेज में एंटी स्मोकिंग कमेटी बनी हुयी है जो छात्र/छात्राओं की निगरानी करती है। इसके अतिरिक्त श्री शंकर जादूगर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। नशामुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ पर श्री अनूप शुक्ला द्वारा परिसर में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को तम्बाकू सिगरेट व अन्य मादक पदार्थों के सेवन से शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक नुकसान के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए शपथ दिलायी गयी। अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों, इंस्टीट्यूट के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।