
तिरंगा रैली में हजारों छात्र-छात्राएं होंगे शामिल, सामाजिक संस्थाएं करेंगी स्वागत
नागौर जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन 14 अगस्त 2025 को प्रातः 8:30 बजे से 11:30 बजे तक किया जाएगा। रैली का शुभारंभ नागौर क्लब से होगा, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए रत्न बहन स्कूल पर सम्पन्न होगी।
रैली मार्ग — नागौर क्लब, एसपी निवास, रेलवे चौराहा, पुराना अस्पताल, नया दरवाजा, बावड़ी कुआं, नखास, बावड़ीखाना चौराहा, बबीजीवाला मंदिर, भण्डारीयों की गली, हाथी चौक, नखास दरवाजा, कलेक्ट्रेट, और रत्न बहन स्कूल।
इस वर्ष रैली में अनुमानित 5500 से 6000 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।
रैली के दौरान शहर की कई सामाजिक व जनकल्याण संस्थाएं प्रतिभागियों का फूल वर्षा करके स्वागत करेंगी और नाश्ता/पानी वितरण की व्यवस्था करेंगी।
एसोसिएशन ने नगर परिषद एवं प्रशासन से मार्ग पर सुचारू यातायात व्यवस्था और सुरक्षा हेतु विशेष प्रबंध करने का अनुरोध किया है, ताकि रैली शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके।
"हर घर तिरंगा, हर दिल तिरंगा" के नारे के साथ यह रैली देशभक्ति, एकता और भाईचारे का संदेश देगी।
विनेश शर्मा
जिला सचिव
नागौर जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन