logo

नागौर : तालाब में डूबा युवकः नहाने के लिए गया था बिलाल, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द ।


नागौर की बख्तसागर तालाब में आज सुबह एक किशोर डूब गया। किशोर के डूबने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ व अन्य तैराकों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को नागौर जेएलएन जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने तालाब के बाहर मिले कपड़े, चप्पल और शव के हुलिए के आधार पर शिनाख्तगी के प्रयास किए।

कोतवाली के एसआई अमर सिंह ने बताया कि किशोर की शिनाख्त नागौर में बाड़ी कुआं के समीप हरिजन बस्ती निवासी पिन्नू खां के बेटे बिलाल खां (14) के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बिलाल खां नहाने के लिए बख्तसागर तालाब पर अकेला नहाने गया था। इस दौरान उसका पैर फिसलने से गहराई में चला गया और बाहर नहीं निकल पाया।

तालाब में डूबने से बिलाल की मौत हो गई। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद शव को तालाब से निकालकर मोर्चरी में रखवाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बख्तसागर तालाब की पाल पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तालाब की सुरक्षा बढ़ाने और तालाब पर बैरिकेटिंग करवाने की मांग की है। पुलिस ने बख्तसागर के सभी गेट पर प्रवेश बंद कर दिया है।

48
2678 views