मुख्यमंत्री डॉ. यादव बलराम जयंती पर किसानों के खाते में राशि अंतरित करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 अगस्त को मंडला से बलराम जयंती पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2025-26 की दूसरी किस्त का किसानों के खाते में अंतरण करेंगे। इस योजना से पन्ना जिले के किसान हितग्राही भी लाभांवित होंगे। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सितंबर 2020 से लागू की गई है। इस योजना में लाभांवित किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रूपए की सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अलावा है।