logo

हर घर तिरंगा अंतर्गत ग्राम चांडा में निकाली गई जन जागरूकता रैली

डिंडोरी । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बजाग जिला डिंडोरी के अंतर्गत सेक्टर तरच,सेक्टर क्रमांक (2) के ग्राम चांडा में एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला चांडा में आज हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया जिसमें लोगों को तिरंगे के प्रति सम्मान, देश भक्ति, देश प्रेम की भावना को विकसित करने के साथ-साथ हर घर में स्वच्छता एवम् साफ सफाई हो, सभी निरोगी रहे इस हेतु भी सभी को इस रैली के माध्यम से जागरूक किया गया। रैली के पश्चात् जिला समन्वयक जी द्वारा स्वच्छ सुजल गांव संकल्प की शपथ दिलाई गई आज की तिरंगा रैली में जिला समन्वयक धर्मेंद्र चौहान,श्रीमति अंजू दुबे विकासखंड समन्वयक, गुरुदास कुलदीप,भानसिंह मरकाम, त्रिलोकी नाथ वनवासी (नवांकुर संस्था), मेंटर्स शिवकुमार धुर्वे, पूजा तिवारी, सुखलाल धुर्वे (उपसरपंच )गणेश कुशराम(पंचायत सचिव), हेमराज (रोजगार सहायक), ईश्वरी वाटिया(मोबलाईजर) आर.के.प्रजापति(प्रभारी प्राचार्य)एवं स्कूल के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

57
1066 views