logo

छत्तीसगढ़ रायपुर थाना टिकरापारा पंजीबद्ध नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में हेरोईन(चिट्टा) सप्लाय नेटवर्क में पेडलिंग का कार्य करने वाले कुल 08 पेडलर्स को गिरफ्तार किया

थाना टिकरापारा में पंजीबद्ध नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में हेरोईन(चिट्टा) सप्लाय नेटवर्क में पेडलिंग का कार्य करने वाले कुल 08 पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में पूर्व में पंजाब निवासी अंतर्राज्यीय तस्करी सहित स्थानीय ड्रग सप्लाय नेटवर्क के कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।हआरोपियों के कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोईन(चिट्टा), विभिन्न मोबाईल फोन, चारपहिया वाहन क्रेटा क्रमांक सीजी/04/क्यू एच/7491, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, हेरोईन पीने में उपयोग जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड एवं चेकबुक जप्त किया गया था। प्रकरण में अब तक 10 पैडलर्स सहित कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी, पतासाजी की जा रही है। आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 600/25 धारा 21सी, 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

3
3 views