logo

वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार शर्मा की फेसबुक पोस्ट पर चर्चाएं तेज “अब आंदोलन नहीं, महासंग्राम होगा”

मेरठ। वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार शर्मा एडवोकेट की फेसबुक पोस्ट ने शहर के सामाजिक व राजनीतिक हलकों में चर्चा का माहौल बना दिया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा-

“अब आंदोलन नहीं महासंग्राम होगा,
नई उमंग, नई तरंग के साथ क्या फिर होगी क्रांति…
सवाल तो बनता है।”

उन्होंने अपनी पोस्ट में पुराने दौर को याद करते हुए यह भी उल्लेख किया कि एक समय ऐसा भी था जब मेरठ प्रशासन की एम्बेस्डर कार का शीशा टूट गया था।

इस पोस्ट को कई लोगों ने साझा करते हुए इसे एक संकेतपूर्ण और जोश से भरा संदेश बताया है। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह आने वाले समय में किसी बड़े जनआंदोलन की तैयारी का इशारा हो सकता है।

24
2533 views