logo

लम्भुआ के गरयें निवासी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह बने प्रमोटेड आईपीएस अधिकारी, क्षेत्र में खुशी की लहर

लम्भुआ, सुल्तानपुर। विधानसभा लम्भुआ के अंतर्गत ग्राम गरयें निवासी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह को गृह मंत्रालय द्वारा आईपीएस पद पर प्रमोट कर दिया गया है। उनके प्रमोशन की आधिकारिक घोषणा के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। शुभचिंतकों और स्थानीय नागरिकों में इस सफलता को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

प्रमोशन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ. सिंह ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व का विषय है। मैं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने का प्रयास करूंगा।"

डॉ. सिंह की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

1
46 views