logo

द्वितीय ताइक्वाँडो कप ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन आगरा में 29 अगस्त से

द्वितीय आगरा ताइक्वांडो कप ओपन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक होटल चाणक्य, आगरा में होने जा रहा है यह प्रतियोगिता उत्तरप्रदेश के आगरा मण्डल में पहली बार आयोजित की जाएगी जिसमें राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की भागीदारी होगी इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए हाल ही में एशियाई ताइक्वांडो यूनियन की उपाध्यक्ष चुनी गई नैंसी ऑल हिंदी (जॉर्डन) द्वारा आयोजक सचिव इरशाद खान को मेल द्वारा उक्त प्रतियोगिता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की है और इस आयोजन को सफल और उच्च स्तर पर आयोजित करने के लिए अपनी शुभकामनाओं के साथ खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की है.
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता भारत स्थित दक्षिण कोरिया दूतावास और कुक्कीवांन (दक्षिण कोरिया) द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़ाने हेतु एवं ताइक्वांडो खेल को प्रमोट करने के उद्देश्य से पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है उनकी अनुशंसा से ही द्वितीय आगरा ताइक्वांडो कप ओपन नेशनल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता में फ्रेशर्स, सब जूनियर, कैडेट्स, जूनियर, सीनियर, (बालक और बालिका वर्ग) कैटिगरी रखी गई है खिलाड़ियों के लिए होटल चाणक्य, आगरा में रहन, खाने और खेलने की एकीत सुविधा उपलब्ध होगी प्रेस वार्ता में आयोजक अध्यक्ष स्वाति रानी, आयोजक सचिव इरशाद खान, मयूरा वेलफेयर सोसाइटी से पुरुषोत्तम मयूरा, श्री किशोरी लाल जी, सीनियर डांस कोरियोग्राफर रूपेश कुमार सोनी, जितेंद्र कुमार, यासिर खान आदि मौजूद रहे

9
94 views