logo

स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के नारे लगाए ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति का पुतला फूंका

बनखेड़ी राम-रहीम चौराहे पर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और स्वदेशी अपनाओ और विदेशी भगाओ के नारे लगाए।  स्वदेशी जागरण मंच द्वारा नगर में रैली निकाली गई । इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री केशव दुबोलिया ने कहा कि स्वदेशी का विचार राष्ट्र को शक्तिशाली बनाता है । विश्व भारत को बड़े बाजार के रुप में देखता है ।  और बड़े देश इस बाजार पर कब्जा करना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि  देश को विश्व गुरु बनाना है तो स्वदेशी अपनाना होगा । इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री हेमन्त रावत , विभाग पूर्णकालिक अरुण मालवीय , प्रदीप वर्मा, भागीरथ मिश्रा , पिपरिया भाजपा नेता अरविंद राय, आशीष बादल, सत्यम सोनी संतोष पटेल, मनोज राय, संदेश जैन, शरद नामदेव, हेमराज सराठे, अभिषेक दुबे, अभिषेक बादल,  रमेश पटेल, प्लाश शुक्ला, अरविंद पटेल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

146
4041 views