ग्राम पंचायत खारड़ा में 9 लाख के सीसी सड़क विकास कार्य पूर्ण।
ग्राम पंचायत खारड़ा में 9 लाख के सीसी सड़क विकास कार्य पूर्ण।पाली रोहट क्षेत्र में ग्राम पंचायत खारड़ा में कीशोर सींह के घर से निजाम खान के घर तक सीसी सड़क व रणछोड़ भारती के घर से सोहनलाल सरगरा के घर तक 9 लाख के सीसी सड़क का कार्य पूर्ण इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी, उपसरपंच प्रतिनिधि व भाजपा रोहट मंडल के उपाध्यक्ष घीसु दास वैष्णव, मांगीलाल देवासी, जगदीश राम सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।