logo

16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा

फरीदकोट (नाईब राज ) प्राचीन इतिहासिक शिव हनुमान मंदिर कमेटी की एक विशेष मीटिंग की पिछले दिनी हूई जिसमें मंदिर के सरपरस्त नायाब राज़ पप्पी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी
धूमधाम से मनाया जाएगा मंदिर में सुंदर-सुंदर लड़ियां ठाकुर जी का सिंगार ठाकुर जी की नई नई पोशाक एवं मंदिर में झांकियां देखने योग्य होगी भजन गायक ठाकुर जी का गुणगान करेंगे शाम 4:00 महिला मंडल की तरफ से संकीर्तन किया जाएगा एवं रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे भगतजन गुणगान करें एवं रात्रि 12:00 बजे ठाकुर जी का स्नान एवं पूजा अर्चना होगी
सरपरस्त जी ने बताया प्रात काल ठाकुर जी की ध्वजारोहण पूजन होगा
एवं शाम को ठाकुर जी क्या झूला पूजन सिंगर पूजन ज्योति पूजन का सौभाग्य श्री डाक्टर दानिश जिंदल जी करेंगे
सभी भक्तजनों से निवेदन है की ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्राचीन ऐतिहासिक शिव हनुमान मंदिर में पहुंचे

42
294 views