logo

12 वां विशाल सम्मेलन 2025 मुश्तरका शादी सम्मेलन देशवालियान समाज ऑल राजस्थान

सरवाड़: बिरादाने मिल्लत, समाज में व्याप्त अशिक्षा दूर करने, माली हालात सुदंड़ करने व समाज की एकता में इजाफा करने के लिहाज से देशवालियान समाज ऑल राजस्थान स्तर का मुश्तरका शादी सम्मेलन, सरवाड़, जिला-अजमेर राजस्थान) में दिनांक 25 व 26 अक्टूबर 2025, बरोज शनिवार, इतवार चांद की तारीख 2 व 3 रजब को बालिग लड़के व लड़कियो की निकाह (शादी) का कार्यक्रम रखा गया है।

* लिहाजा आप हजरात से पुर जोर गुजारिश है कि कौम की तरक्की में इजाफा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा जोड़े भेजने की इनायत करते हुए समाज व प्रोग्राम को कामयाब बनाने का ताउन करें। मुश्तरका शादी सम्मेलन में जोड़ा दुल्हा-दुल्हन का इन्तजामियाँ कमेटी के फेसले के मुताबिक सरवाड़ के लिए 51-51 (इक्यावन इक्यावन) हजार व बाहर वालों के लिए 45-45 हजार (पैंतालीस पैंतालीस हजार रूपये रखे गये है। * मुकामी व बाहर वाले हजरात मस्जिद व मदरसे में 1500-1500 (पंद्रहसी पंद्रहसी) रूपये जमा करवाकर खजांची को सम्मेलन की रसीद कटवाते वक्त रसीद बताना जरूरी है। इसके अभाव में सम्मेलन की रसीद नहीं काटी जायेगी।

★ चाँद की तारीख आगे-पीछे रहने पर अंग्रेजी तारीख ही मान्य होगी। दुल्हा-दुल्हन को शादी के जोड़े का कपड़ा सम्मेलन कमेटी द्वारा दिया जायेगा। शादी के जोड़ो की रसीद 10 अक्टूबर 2025 तक आवश्यक रूप से कटवा कर रसीद प्राप्त कर लेवें।

1
0 views