हमारा तिरंगा हमारा मान और सम्मान, नहीं सहेंगे इसका अपमान- सच की कलम✍🏻अजमेर
स्वतंत्रता दिवस की अजमेर में सजावट जोरो पर है लेकिन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए कि देश का तिरंगा या उससे संबंधित तीन रंग जमीन पर ना हो। हमारा तिरंगा हमारी आन बान शान है। रामसेतु ब्रिज के ऊपर सजावट के तौर पर तिरंगे की सजावट की गई और तीनों रंगों को जमीन पर कीला गाड़कर सजावट के लिए लगाया गया। आम जनता ने मुझे ये पोस्ट की और कॉल कर बताया कि इस तरह तिरंगे को लगाना गलत है ये हमारे तिरंगे का अपमान है जिसे सड़क पर छूता हुआ लगाया गया। एक भाई ने बताया कि ये तिरंगे का अपमान हो रहा है क्योंकि सड़क के ऊपर कील गाड़कर उस तिरंगे को लपेटा गया है जिस पर कभी भी कोई पशु पेशाब कर सकता है, कोई व्यक्ति गुटखा खाकर थूक सकता है? तो क्या इसकी देखरेख प्रशासन करेगा या फिर उन पर कार्यवाही की जाएगी जिन्होंने इसको इस तरह से लगाया है। कृपया प्रशासन इसे जमीन से हटाकर दीवार पर लगाए। ताकि हमारे तिरंगे का अपमान ना हो।#पीयूष_सुराणा #सच_की_कलम_✍🏻 #ajmer #ajmerurbanitcellexecitive