माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने मुख्य परीक्षाओं की तिथियां घोषित की
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा, मण्डल परीक्षा समिति की बैठक दिनांक 13 अगस्त 2025 के निर्णय के अनुक्रम में मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) मुख्य परीक्षायें वर्ष 2026 की तिथियां घोषित की हैं।
जिसके अनुसार, हायर सेकेण्डरी परीक्षा नियमित / स्वाध्यायी 7 फरवरी से 3 मार्च 2026 के मध्य, हाईस्कूल परीक्षा नियमित स्वाध्यायी 11 फरवरी से 2 मार्च 2026 के मध्य और डी.पी.एस.ई. विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा 10 फरवरी से 19 फ़रवरी 2026 तक होंगी। वहीं हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी डी.पी.एस.ई. की प्रायोगिक परीक्षायें (नियमित छात्रों की संबंधित संस्था में एवं स्वाध्यायी छात्रों की निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर) 10 फरवरी से 10 मार्च 2026 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएंगी।