logo

सरना पूजा में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई : डॉक्टर ख्याति मुंजल

रांची। सरणा के तत्वावधान में आयोजित सरणा पूजा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ. ख्याति मुंजाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया, जिसमें पूजा-अर्चना, आशीर्वाद और सामूहिक प्रार्थना शामिल रही।
पूजा के उपरांत एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. ख्याति मुंजाल का स्वागत अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में सरना संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण पर बल दिया तथा समाज के सामूहिक विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में सरना हातमा के अध्यक्ष दीपक मिंज, धर्म अगुवा सुको भगत, युवा धर्म अगुवा अजय लोहरा, अभिनाश मुंडा, पहान, संग्रक्षक सुमन हेमरोम, अनिता टोप्पो, अनिता असुर, सुनीता मुंडा, रानी मुंडा समेत सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर आयोजन की सफलता में अपना योगदान दिया।
डॉ. ख्याति मुंजाल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखते हैं, बल्कि आपसी भाईचारे और एकता को भी मजबूत करते हैं।
पूरे कार्यक्रम में उत्साह, भक्ति और आपसी सद्भाव का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।

0
121 views