logo

विंढमगंज सहकारी समिति जाने वाले मार्ग पर नाली की टूटी पटिया बनी हादसे को न्योता, जिम्मेदार अधिकारी बेखबर


विंढमगंज (सोनभद्र)।
सहकारी समिति जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे बनी नाली की पटिया पूरी तरह टूट चुकी है, जिससे लोगों के आवागमन में गंभीर खतरा बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते से रोज़ाना सैकड़ों लोग, स्कूल के बच्चे और वाहन गुजरते हैं, लेकिन पटिया की मरम्मत की ओर किसी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान नहीं है।

ग्रामीणों के अनुसार, नाली पर बनी यह पटिया पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। आए दिन राहगीरों को गिरने और चोटिल होने का डर बना रहता है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इसे ठीक नहीं कराया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सवाल यह है कि इस आख़िरी नाली पर बनी पटिया की मरम्मत की जिम्मेदारी किस विभाग की है? और यदि किसी की जान गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी तब हरकत में आते हैं जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है। फिलहाल, लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस पटिया की मरम्मत कराई जाए, ताकि आने-जाने वालों को सुरक्षित आवागमन मिल सके और किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

7
688 views