logo

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फर्जीवाड़ा कृषि अधिकारी ध्यान दें

चरखारी जनपद महोबा उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों के द्वारा अपनी फसल का बीमा कराई जाने हेतु अंतिम तिथि दिनांक 31 जुलाई 2025 के स्थान पर 15 अगस्त 2025 तबढ़ा दी गई है संज्ञान में आया है कि कुछ अज्ञात लोग दलाल विभागीय सेटिंग के माध्यम से फर्जी बीमा किसने की जमीनों की फसल का का करा रहे है बीमा कंपनी से संपर्क करने पर जानकारियां सम्यक रूप से नहीं दी जा रही है एक ऐसा ही मामला ग्राम पाठआ तहसील चरखारी थाना खरेला का प्रकाश में आया है बताते हैं कि ग्राम पाठआ में श्री राकेश बाबू एवं श्री कृष्ण गोपाल स्थापक पुत्र स्वर्गीय श्री सियाराम थापक कृषि भूमि के भू स्वामी है जो अपनी कृषि भूमि का कार्य जीवन अहिरवार से करवा रहे कल जब भू स्वामी अपनी फसल का बीमा कर ने गए तो उन्हें मालूम पड़ा उनकी भूमि गाटा संख्या 1376 का फसल बीमा दिनांक 8 अगस्त 2025 को पहले हो चुका है जो पार्वती के नाम से है और उसमें मूंगफली की फसल दर्ज हो रही है तब वह आश्चर्य में पड़ गए उन्होंने अपने भाई से तथा कृषि कार्य कर रहे व्यक्ति से तुरंत संपर्क किया तो मालूम पड़ा कि हम लोगों ने इस जमीन का कोई भी फसल बीमा नहीं कराया है तब जलसा जी पकड़ में आई तत्वों की खोज दिन की जा रही है कंपनी से संपर्क करने पर कंफर्म हुआ कि यहां गाटा संख्या 1376 का बीमा पार्वती के नाम पहले से है तथा इसमें मूंगफली फसल दिखाते हुए कृपया 5000 की धनराशि प्रीमियम के रूप में जमा की नहीं जबकि भू स्वामी द्वारा कोई बीमा नहीं कराया गया और ना ही एक भी कोई दस्तावेज किसी को गए बीमा कंपनी द्वारा जारी बताया गया कि पार्वती नाम से तो कई गाटा संख्या के बीमा कराए गए हैं इसका तात्पर्य है कि इस योजना में विभागीय शॉर्टकट के माध्यम से दलालों की सक्रियता के चलते फर्जी फसल बीमा कराए जा रहे हैं राजा जनपद के कृषि अधिकारी से यह अनुरोध है कि कृपया तत्काल प्रकाश में आए इस फर्जी वाले की तत्काल जांच कर जालसाजी कर रहे भू माफिया ग्रुप के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्यवाही की जाए ऐसा प्रतीत होता है कि या तो एक ही मामला प्रकाश बनाया है अनेकों मामले इस प्रकार के होने की संभावना है जिनकी जांच पड़ताल (सच्चाई की जांच) कर उन्हें तत्काल निरस्त कर इस अपराध को रोका जाए अनाथ के लिए संबंधित कर्मचारी तथा उच्च अधिकारी उत्तरदाई माने जाएंगे

19
599 views
1 comment