logo

धूमधाम से मनाया जाएगा 79वां स्वतंत्रता दिवस

कोटपूतली। नगरपरिषद क्षेत्र के गोपालपुरा रोड़ स्थित डॉ. अम्बेडकर छात्रावास में भारत का 79वां स्वाधीनता दिवस (राष्ट्रीय उत्सव) 15 अगस्त 2025 को डॉ. अम्बेडकर विचार मंच (समिति) तथा मेघवाल विकास समिति, शाखा कोटपूतली के संयुक्त तत्वावधान में रामसिंहपुरा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस राष्ट्रीय पर्व में समिति की ओर से जिला हॉस्पिटल बीडीएम के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. सुगन चंद्र बिकुंदिया को मुख्य आतिथ्य आमंत्रित किया है। डॉ. अम्बेडकर विचार मंच अध्यक्ष जगदीश मेघवाल ने बताया कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर पूर्वाह्न 8.30 बजे ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी। मेघवाल विकास समिति अध्यक्ष मदन लाल ने बताया की अपने देश के राष्ट्रीय पर्व (स्वाधीनता दिवस) समारोह में सर्वसाधारण को आमंत्रित किया है।

0
267 views