logo

खाटू श्याम यात्रा में दुर्घटना के शिकार हुए 11 यात्री असरौली एटा के निवासी थे यात्री

एटा। 13 बीते कल असरौली एटा से तीर्थ गए यात्री मैक्स पिकअप में कर रहे खाटू श्याम यात्रा के दौरान वापिस हो रहे थे कि पिकअप और ट्रक आपसे में भिड़ जाने से पिकअप में सवार लगभग 25 में से 11 यात्री दुर्घटना के शिकार हो गए। शव गांव आने पर देर रात तक गांव में देखने वालों की भीड़ जुट गई ।
तथा अंतिम संस्कार में स्थानीय विधायक ब्लॉक प्रमुख समेत ऑल इंडिया किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी और अनेक राजनैतिक गणमान्य भी मौजूद रहे।
वहीं मीडिया के माध्यम से ऑल इंडिया किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिवीर नेताजी कैलाश लोधी किसान द्वारा सरकार से मृतकों के परिजनों को 20 -20 लाख रुपए की सहायता राशि देने की भी अपील की है।
-विनोद कुमार राजपूत

4
949 views