logo

रामकुमार इंटर कॉलेज से निकाला गया हर घर तिरंगा यात्रा

नगर पंचायत पनियरा बाजार महराजगंज से रामकुमार इंटर कॉलेज से निकाला गया तिरंगा यात्रा, जिसमें विद्यालय प्रबंधक, शिक्षक, स्कूल के छात्र, छात्राओं के साथ धूम धाम से ,भारत माता की जय, बंदे मातरम् , इंकलाब जिंदाबाद के नारों के गूंज के साथ निकाला गया यात्रा नगर पंचायत में भ्रमण कराया गया। जिसमें नगर पंचायत पनियरा अध्यक्ष उमेश चंद जायसवाल, विधायक प्रबंधक विकेंद्र सिंह, केसरिया हिन्दू वाहिनी गौ रक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महराजगंज शैलेश प्रजापति, व्यापार मंडल के सदस्य शामिल रहे।

0
66 views