logo

बर्ड फ्लू को लेकर बागपत में अलर्ट, टीमें गठित

प्रदेश में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के आदेश पर अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया। सीवीओ डा. अरविंद त्रिपाठी ने बर्ड फ्लू को लेकर विदेशी पक्षियों तथा पोल्ट्री फार्मों की सर्विलांस के लिए पांच टीम गठित कर सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने और बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने की हिदायत दी। हालांकि बागपत में बर्ड फ्लू के अभी कहीं भी लक्षण नहीं दिखाए दिए, मगर सतर्कता बरतना जरूरी है।

सीवीओ ने यमुना, हिंडन तथा झीलों, अन्य जल स्रोत्रों पर आने वाले विदेशी पक्षियों तथा बागपत में पोल्ट्री फार्मों पर पांच लाख पक्षियों तथा अन्य पक्षियों पर पैनी निगाह रखने के लिए पशु चिकित्सकों की पांच टीम गठित की। टीमों में शामिल चिकित्सकों एवं कर्मियों को नजर रखी होगी कि यदि दो-चार पक्षियों की मौत पर सीवीओ को सूचना देनी होगी। पोल्ट्री फार्मों से पक्षियों के सीरम, बीट आदि नमूने लेकर जांच के लिए बरेली भेजेंगे। पक्षी की मौत होने पर उसका शव सील कर जांच के लिए भोपाल स्थित लैब भेजा जाएगा। सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर मुख्यमंत्री ने दिशा-निर्देश जारी किए है। सीवीओ डा. अरविंद त्रिपाठी ने कहा कि बागपत में बर्ड फ्लू का वायरस सक्रिय नहीं है। चिंता करने की जरूरत नहीं, लेकिन सावधान रहना जरूरी है। ------- बर्ड फ्लू के लक्षण और बचाव सीवीओ ने बताया कि बर्ड फ्लू संक्रामक रोग है जो पक्षियों को प्रभावित करता है। बर्ड फ्लू के लक्षण संक्रमित पक्षियों में अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन इसमें बुखार, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, और उल्टी जैसे लक्षण शामिल हो सकते हैं। संक्रमित पक्षियों से दूर रहना चाहिए और हाथ धोने जैसे स्वच्छता उपायों को अपनाना चाहिए।

0
12 views