logo

इम्पाउंड गाड़ी से मिली 50 हजार की नगदी चालक को लौटाई ट्रैफिक पुलिस को पुरस्कृत करने की अल्फा न्यूज इंडिया ने की गुजारिश

चंडीगढ़ 14.08.2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति---- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ पुलिस को जनता की बधाईयाँ और शुभकामनाओं सहित शाबाशी और वो भी बेशुमार मिल रही हैं.
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ईमानदारी की मिसाल ये रही कि इम्पाउंड गाड़ी से मिली 50 हजार रुपये की नकदी चालक को सहर्ष नैतिकता और वर्दी की साख की शान को स्थापित रखते के आधार पर लौटाई !!

ट्रैफिक पुलिस के दो जवानों ने लौटाई 50 हजार की नकदी और शाबाशी जमाने भर से मिल रही है.

नैशनल हाईवे 5 पर हल्लो माजरा लाइट पॉइंट पर इम्पाउंड गाड़ी की गयी थी और एसआई गुरमैल सिंह और कांस्टेबल आशीष की ईमानदारी पर जनता ने की तारीफ और शाबाशी दी.

चंडीगढ़ पुलिस के बड़े अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों ने इमानदार पुलिसकर्मियों की सराहना की. अल्फा न्यूज इंडिया ने दोनों पुलिस कर्मियों की प्रशंसा करते हुए बड़े अधिकारियों से इन्हें शाबाशी देकर प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत करने की गुजारिश की है.



26
1520 views