सफेद रंग के टैम्पो से 232 पेटी अवैध शराब बरामद।
खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
गुप्त सूचना के आधार पर खरखौदा पुलिस द्वारा खरखौदा के ही खांडा रोड से सोनीपत रोड बाईपास पर इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप के पास नाकाबंदी कर एक सफेद रंग के टैम्पो को रुकवाया गया, लेकिन गाड़ी चालक ने स्पीड बढ़ाकर भगा लिया। जिसके बाद सरकारी गाड़ी को टैम्पो के आगे अड़ाकर रुकवाया गया। इस दौरान टैम्पो मे 2 नौजवान युवक चालक व सहायक मिले। जिन्होंने अपना नाम व पता प्रेमसिंह निवासी गाँव गोजडी जिला टिहरी गढवाल उतराखण्ड हाल किराये का मकान गाँव कराला दिल्ली व सहायक ने अपना नाम मनीष वासी गांव मटिण्डू जिला सोनीपत बतलाया। जो इस दौरान गाडी को खुलवाकर चैक किया तो गाडी के अंदर 177 पेटी देसी शराब संतरा पव्वा , 34 पेटी नाईट ब्लू अंग्रेजी शराब पव्वा, 10 पेटी रेस 7 पव्वा व 11 पेटी बीयर टुबोर्ग कैन , कुल 232 पेटी बरामद हुई। जो बरामदा शराब के बारे ड्राईवर व सहायक से लाईसेंस व परमिट पेश नही कर सके। उपरोक्त दोनों के खिलाफ खरखौदा पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए 232 पेटी अवैध शराब, टैम्पो व दोनों युवकों को काबू किया।