
नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में तनाव, 5 सदस्य उठाये जाने पर हाईकोर्ट ने एसएसपी नैनीताल को दिए सख्त निर्देश कि उन सदस्यों का मतदान कराया जाय ।
नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले हुआ था हाईप्रोफाइल ड्रामा,
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से ठीक पहले नैनीताल में सियासी संग्राम चरम पर पहुंच गया है। कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वोट देने जा रहे कांग्रेस के 6 से 7 जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने की कोशिश की गई।
घटना में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ धक्का-मुक्की और पूर्व विधायक संजीव आर्य व हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के साथ मारपीट का आरोप भी लगा है। कांग्रेस का दावा है कि यह हमला सिविल ड्रेस में आए लोगों ने किया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
यशपाल आर्य के फेसबुक पेज पर यह पूरा घटनाक्रम लाइव प्रसारित हो रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी ने आरोप लगाया कि इस झड़प में उनके पति पर भी हमला हुआ, साथ ही कई कांग्रेस सदस्यों के कपड़े तक फाड़ दिए गए।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा किसी भी तरह चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है, जबकि भाजपा की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
स्थिति को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है।
जिला पंचायत नैनीताल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस के 5 सदस्यों का अपहरण किए जाने के बाद हाईकोर्ट पहुंचे कांग्रेस जनों के प्रार्थना पत्र हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है।
हाईकोर्ट के निर्देश पर जिलाधिकारी व एस एस पी कोर्ट में पेश हुए । हाईकोर्ट ने डी एम व एस एस पी, को निर्देश दिए कि हाईकोर्ट में मौजूद 10 कांग्रेस सदस्यों को हाईकोर्ट के सुरक्षा अधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान स्थल जिला पंचायत ले जाएंगे और पूरी सुरक्षा के साथ वे मतदान करेंगे । जबकि 5 सदस्य जिन्हें बलपूर्वक उठाया गया है उन्हें एस एस पी नैनीताल ढूंढकर मतदान स्थल तक पहुंचाएंगे और उनका मतदान कराएंगे। कोर्ट ने कहा कि जब तक वे मतदान नहीं कर पाते हैं तब तक मतदान का समय बढ़ाया जाए ।
कोर्ट ने इस मामले में एस एस पी व जिलाधिकारी से शाम 4.30 बजे रिपोर्ट देने को कहा है।
इधर 12 सदस्यों ने सुबह 12 बजे से पहले मतदान कर दिया था । जबकि 10 सदस्य हाईकोर्ट के निर्देश पर मतदान के लिये जिला पंचायत स्थित मतदान केंद्र में पहुंच रहे हैं।
शुरू में मतदान करने वालों में बहादुर नगदली, मीना देवी, रेखा आर्य , ज्योति आर्य, निधि जोशी, दीप चंद्र, अनीता आर्य, सीता देवी , यशपाल आर्य, लीला देवी, दीपा चन्दोला, दीपा दर्मवाल, हेमा भट्ट मुख्य हैं।