logo

श्रीमान रामकिशोरजी अपूर्वा का तहदिल से धन्यवाद

*आदरणीय श्री रामकिशोर जी अपूर्वा जी अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा की अध्यक्षता के कार्यकाल की दुसरी मिटीगं विठ्ठल नगरी पंढरपुर में दिनांक 03 08 2025 रविवार को आयोजित हुई जिसमें सुव्यवस्थित रूप से एजेंडा वार चर्चा हुई, बड़ा रामद्वारा जोधपुर के महंत श्री हरिराम जी महाराज के दर्शन के साथ साथ हमारे अराध्य देव श्री नामदेव जी महाराज के 17 वें वंशंज श्री मुरारी जी महाराज के दर्शन करने का भी शोभाग्य प्राप्त हुआ। लेकिन इससे भी बड़ी बात यह है कि अध्यक्ष श्री अपूर्वा जी ने सोलापुर एस पी साहब से बात करके हमारी पुरी महासभा की उर्जावान टीम के सभी सदस्यों को श्री विठ्ठल भगवान के मंदिर में वी आई पी कोठे से दर्शन करवाए*
*मिटीगं की व्यवस्था,आवास व्यवस्था एवं खाने पीने कि जो व्यवस्था अध्यक्ष जी के द्वारा करवाई गई वो वाकई में तारिफ ए काबिल है । इसके साथ साथ आपने हमें सगंठन विस्तार की जिम्मेदारी सोंपी है उसके लिए मैं महीला संगठन मंत्री होने के नाते मुख संगठन मंत्री श्री श्रीगोपाल जी तारवान से कंधे से कंधा मिलाकर आपके द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पुरा करने की कोशिश करेंगे तथा इन सभी कार्यों को इतनी गहनता और जिम्मेदारी से करने के लिए अध्यक्ष श्री रामकिशोर जी अपूर्वा का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद हम आशा करते हैं कि आपके कार्यकाल में होने वाले सभी आयोजन इसी भांति फलीभूत होंगे*

*श्री मति मिनाक्षी ऊंटवाल*
*महिला संगठन मंत्री*
अखिल भारतीय नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा

1
0 views