विद्याधर नगर विधानसभा सभा में विभिन्न मंडलों में आयोजित हुई तिरंगा यात्रा
जयपुर, विद्याधर नगर विधानसभा के विभिन्न मंडलों में तिरंगा यात्रा आयोजित कर विद्याधर नगर स्टेडियम पर संगम हुआ। वहां से तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि माननीया उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी द्वारा सामूहिक तिरंगा यात्रा को जोश दिलाते हुए स्वयं स्टेडियम से बियानी कॉलेज से होते हुए जे के तक आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होकर प्रेरणा एवं मार्ग दर्शन किया गया। जगह-जगह पर मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया एवं विद्याधर नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा साफा पहनाकर एवं गोविंद देव जी की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में सप्रेम भेंट की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीमान अमित जी गोयल भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।