जवाहर नवोदय विद्यालय रहिकवारा, एक कमरें में भूखें पेट कमरें में बंद हैं छात्र। छात्रों का कहना है की कलेक्टर साहब से करेंगे बात।
नागौद। तहसील के रहिकवारा जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र जो काफी संख्या में है,एक कमरें में बंद हैं,। उनका कहना है कि हफ्ते भर से लाइट नहीं है, वहां पर कई दिनों से पानी पीने के लिए नहीं है। बच्चों का कहना है की न तो पानी पी सकते हैं न नहा सकतें हैं, तो हम लोग क्या करे। विद्यालय के प्रभारी से बात करते हैं तो वो अपनी समास्याएं बताने लगते हैं। ऐसे में आज सुबह से सभी छात्र एक कमरे में बंद हैं न खाना खा रहे ना पानी पी रहे हैं। छात्रों का कहना है की जब तक कलेक्टर साहब नहीं आएंगे हम दरवाजा नहीं खोलेंगे।