logo

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

ए. पी. गर्ग पब्लिक स्कूल, खरखोदा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन श्री मोहनलाल गुप्ता जी ने तिरंगा ध्वजारोहण किया और सभी ने राष्ट्रगान गाया।

*ध्वजारोहण और झंडा फहराने में अंतर*

स्कूल चेयरमैन गुप्ता ने अपने भाषण में ध्वजारोहण और झंडा फहराने में अंतर बताया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया जाता है, जबकि 26 जनवरी को झंडा फहराया जाता है। उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण का अर्थ है झंडा ऊपर चढ़ाकर फहराना, जबकि झंडा फहराने का अर्थ है झंडा को फहराना जो पहले से ही ऊपर बंधा होता है।

*देशभक्ति कार्यक्रम*

विद्यालय में देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया। एल.के.जी. के नन्हे मुन्ने बच्चों ने "छोड़ो कल की बातें" पर नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि यू.के.जी. के छात्रों ने "ये देश है वीर जवानों का" पर प्रस्तुति दी। अन्य कक्षाओं के छात्रों ने भी देशभक्ति गीतों पर नृत्य और प्रस्तुतियां दीं।

*प्रतियोगिताएं*

विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, शपथ ग्रहण करना और तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर लेना जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों ने देश के वीर जवानों की जीवनी सुनाई और देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

*चेयरमैन का संबोधन*

विद्यालय के चेयरमैन मोहनलाल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है, जिसका वास्तविक अर्थ है जिम्मेदारी से राष्ट्रीय हित में अपना योगदान देना और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाना। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि स्कूल के छात्रों में अद्भुत क्षमता है और वे देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत करने में सक्षम हैं।

423
11430 views