
जिला कुल्लू द्वारा आयोजित संस्कृत ओलंपियाड के अंतर्गत गत 28 जुलाई को जिला स्तरीय संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बच्छैर में किया गया।
जिला स्तर संस्कृत ओलंपियाड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बच्छैर की नव्या ठाकुर पुत्री श्री संतोष ठाकुर ने मारी बाजी
राजकीय संस्कृत परिषद्, जिला कुल्लू द्वारा आयोजित संस्कृत ओलंपियाड के अंतर्गत गत 28 जुलाई को जिला स्तरीय संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे जिले से लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रारंभिक चरण के पश्चात 25 प्रतिभाशाली छात्राओं का चयन अंतिम चरण के लिए किया गया ।जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुच्छैर से चार छात्राओं का चयन हुआ जिसमें नव्या ठाकुर ने जिला स्तर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त
प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु सिमरन ठाकुर,दिव्या कुमारी,कृतिका कटोच का चयन किया गया, जिन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। सभी स्थान प्राप्त एवं चयनित छात्राओं को राजकीय संस्कृत परिषद्, जिला कुल्लू की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। परिषद् ने आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों में संस्कृत भाषा के प्रति रुचि एवं विकास हेतु समय-समय पर विद्यालय, खंड तथा जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुच्छैर के प्रधानाचार्य श्री प्रकाश जी और संस्कृत अध्यापक भास्कर सोनी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने इन छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी।