भाजपा ताल मंडल द्वार मौन जूलस निकाल कर शहिदो को श्रद्धांजलि दी
(उज्ज्वल शर्मा ताल) - आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के आह्वान पर देश के विभाजन में शहीद हुए कोटि-कोटि देशभक्तों को भारतीय जनता पार्टी मंडल ताल द्वारा नगर में मोन जुलूस निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की जो कि आलोट नाका से निमचोक, बालाजी का बाग होते हुए पुन: आलोट नाका पर सम्पन्न हुआ उसके प्रश्यात् तिरंगा झंडा वितरित किये गये जिसमें नवीन मेहता, मनीष राठौड़ ,थान सिंह तंवर ,शाम माहेश्वरी, राकेश पाटीदार ,अमित काला ,उज्जवल शर्मा,दरबार सिंह ,गोलू सिंह, गोपीचंद देवड़ा, गोल्डी धनोतिया, प्रदीप सिंह, गिरधारी लाल आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे