logo

इंदौर-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रेस वार्ता।

मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डांक्टर मोहन यादव की प्रेसवार्ता राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हर घर तिरंगा यात्रा के बाद पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पुणे की अदालत में सावरकर मानहानि मामले की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी का जान का खतरा बताकर पेशी से बचने का दावा केवल सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जो राहत दी है, उसका सम्मान करना चाहिए, लेकिन वह उल्टा न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुँचा रहे हैं।
पत्रकार वार्ता में डॉ. यादव ने कहा कि राजनीति में मतभेद होना स्वाभाविक है,लेकिन न्यायपालिका पर प्रश्नचिह्न लगाना लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत दी कि देश की संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करें, न कि उन्हें राजनीतिक मंच बनाएं। पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री यादव ने जन्माष्टमी पर्व पर प्रदेश के चार प्रमुख स्थलो उज्जैन का सांदीपनि आश्रम, उज्जैन का नारायण धाम, धार का अमझेरा धाम और इंदौर-महू का जानापाव को श्री कृष्ण पाथेय मार्ग के रूप में विकसित करने की योजना की भी घोषणा को दोहराया और कहा कि जिस तरह “राम वन-गमन पथ” ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया, उसी तरह यह मार्ग कृष्ण भक्तों के लिए आस्था और संस्कृति का केंद्र बनेगा।
इंदौर से लाइफ 24 न्यूज़ के लिए आशीष तिवारी के साथ संतोष पाराशर की रिपोर्ट ।

24
1182 views