इंदौर - भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा दिनांक 16 अगस्त को।
इंदौर जिले में यादव अहीर समाज द्वारा समाज के कुल देवता भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा 16 अगस्त शनिवार सुबह 10:00 बजे बड़ा गणपति से निकली जाएगी । इस यात्रा का उद्देश्य है कि समाज में एकता अखंडता और धर्म की रक्षा करना होगा । बड़ा गणपति के विभिन्न मार्गो से होती हुई इसका विधिवत समापन श्रम शिविर पर किया जाएगा , जिसमें समाज के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
16अगस्त यादव अहीर समाज की शोभा यात्रा सुबह 10:00 बजे बड़ा गणपति से निकाली जाएगी । वहीं इस यात्रा का उपदेश समाज और शहर में एकता अख्डंता को बनाए रखना और धर्म के प्रति जागरुक करना होगा इस यात्रा में
10 डीजे के साथ-साथ राधा कृष्ण के अवतार में समाज के बच्चे भी शामिल होंगे वहीं समाज की 1000 से ऊपर महिलाएं भी पारंपरिक पीला वस्त्र धारण की भगवान की इस यात्रा में शामिल होंगी।
इंदौर से आशीष तिवारी के साथ संतोष पाराशर की रिपोर्ट ।