logo

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ‘आओ मिलकर रैगिंग मुक्त परिसर बनाएं’ कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी — काशी हिंदू विश्वविद्यालय में "आओ मिलकर रैगिंग मुक्त परिसर बनाएं" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस-बीएचयू) के निदेशक प्रो. एस. एन. शंखवार ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इसमें सक्रिय भागीदारी की। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रैगिंग के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को जागरूक किया।

यह अभियान 12 से 18 अगस्त तक बीएचयू परिसर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के रूप में चलेगा। ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. सुनील राव (शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, आईएमएस-बीएचयू) ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों को परिसर और परिसर के बाहर रैगिंग की रोकथाम के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान प्रतिभागियों को रैगिंग मुक्त परिसर बनाने की शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम में प्रो. अनुपम कुमार निमा (छात्र अधिष्ठाता, आईएमएस-बीएचयू), प्रो. संजय गुप्ता (अधिष्ठाता, चिकित्सा संकाय), आयुर्वेद विभाग से डॉ. रवि शंकर खत्री, डॉ. वैभव जायसवाल, संकाय के छात्र-छात्राएं और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


22
881 views