logo

आज दोपहर लगभग 1. बजे की घटना है खेत में बगीचे पर काम कर रही

आज दोपहर लगभग 1. बजे की घटना है खेत में बगीचे पर काम कर रही रमेश मीना जड़ावत‌ॉ(छोटापाड़ा) की धर्मपत्नी अनीता मीणा जी को अचानक कोई अज्ञात व्यक्ति ने गले , कान में से सोने के जेवराती कुंडल, गले का लॉकेट, ओगन्या आदि आभूषण धारदार हथियार से चीन जपती कर ले गया और भाग गया जिसको महिला के जोर से चिल्लाने पर गांव के लोगों ने सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में भर्ती कराया और मैं और गांव के कुछ लोग सुनकर तुरंत अस्पताल पहुंचे इलाज के दौरान महिला की हालत गंभीर अवस्था में है लेकिन डॉक्टर की सलाह के अनुसार महिला खतरे से बाहर है और जयपुर रैफर करने को बोला गया है
मैं ग्राम भाषा से अनुरोध करना चाहता हूं कि ऐसे लुटेरों से छुटकारा पाने के लिए अमरूद के बगीचों का ठेका देने पर बहारी लोगों का विश्वास ना करें यह हालत महिला के होश में आने पर ही महिला बताएगी कि मेरे साथ क्या हुआ है

1
0 views