इंदौर - भूतनाथ बाबा के मंदिर में पानी के सेवन और सिगरेट चढ़ाने से दूर हो जाती है बिमारी।
इंदौर के कैट रोड स्थित रंगवासा रोड पर एक ऐसा *भूतनाथ* मंदिर है जिसमें किसी भी प्रकार के गंभीर रोगों का इलाज सिगरेट,पचरंगी नाडे और पानी के द्वारा पूर्ण रूप से किया जाता है । बताया जाता है कि यह मंदिर 200 साल पुराना है और यहां पूर्व में बच्चों का श्मशान घाट हुआ करता था वहीं इस गांव के लोगों का मानना है कि डॉक्टर के इलाज के बाद भी जो बीमारी ठीक नहीं हुई वह बीमारी भूतनाथ बाबा के मंदिर में पानी के सेवन और सिगरेट चढ़ाने से दूर हो चुकी है । इस मंदिर पर बीमार व्यक्ति का बाकायदा रजिस्टर मेंटेन किया जाता है जिसमें रोगी का नाम पता और मोबाइल नंबर भी लिखा जाता है वहीं इस मंदिर पर सैकड़ों की संख्या में लोग रोज आते हैं और मान्यता पूरी होने से पूर्व भी पचरंगी नाडे बांधकर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की मन्नत मांगते हैं । लाइफ न्यूज़ 24, के आशीष तिवारी और संतोष पाराशर की रिपोर्ट।