logo

उदयपुर में इस बार होगा जन्माष्टमी का महा उत्सव

उदयपुर में जन्माष्टमी उत्सव 15-17 अगस्त तक धूमधाम से मनाया जाएगा.

By :-निशांत पंडित, उदयपुर

जगदीश मंदिर, इस्कॉन जगन्नाथ मंदिर में विशेष आयोजन होंगे. मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी. उदयपुर. / में इस बार जन्माष्टमी उत्सव तीन दिन तक धूमधाम से मनाया जाएगा. शहर के जगदीश मंदिर, इस्कॉन जगन्नाथ मंदिर और अन्य प्रमुख मंदिरों में 15 से 17 अगस्त तक विशेष आयोजन होंगे. वहीं शहर के चार प्रमुख स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी. 16 अगस्त को सुभाष चौक, 17 अगस्त को जगदीश चौक और 18 अगस्त को हिरण मंगरी क्षेत्र में विशाल मटकी फोड़ आयोजन होगा.
गंगूकुंड स्थित इस्कॉन जगन्नाथ मंदिर में 15 अगस्त से तीन दिवसीय विशाल जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत होगी. मुख्य कार्यक्रम 16 अगस्त को प्रातः मंगला आरती से प्रारंभ होकर रात 12:15 बजे महा आरती तक चलेगा. इस दिन आने वाले सभी भक्तों को फलाहारी प्रसाद वितरित किया जाएगा. मंदिर अध्यक्ष मायापुर वासी प्रभु ने बताया कि शाम 6 बजे से हरिनाम संकीर्तन, भजन और कथा के बाद इस्कॉन के बच्चों द्वारा कृष्ण लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी.

7
314 views